कई हाॅलीवुड की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक बाॅलीवुड में फ्लॉप

Yarana

आज के दौर में फिल्मों और गीतों को फिर नए तरीके से पेश करना आम बात है। ऐसी ही कई फिल्मे है जो हाॅलीवुड में तो हिट रही लेकिन उसी की रीमेक वाॅलीवुड में बूरी तरह से फ्लाॅप हो गई है। हॉलीवुड के जाने-माने फिल्म ‘स्लीपिंग विद द एनमी’ की कहानी में अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स अपने पति के अत्याचार और उत्पीड़न की कहानी है। जब वह एक नया जीवन शुरू करती हैं तो उनके पति वापस आता है और फिर से उन्हें तंग करता है।

Darar

इस फिल्म की कहानी पर आधारित पहले 1995 में माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘याराना’ आई थी। इसके बाद जूही चावला की फिल्म ‘दरार’ भी इसी विषय पर 1996 में रिलीज हुई थी। लेकिन याराना एवं दरार दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही। ऑड्रे हेपबर्न एवं ग्रेगरी पैक सन् 1953 में आने वाली फिल्म ‘रोमन हाॅलीडेज’ और 1934 की फिल्म ‘इट हेपंड वन नाइट’ की कहानी एवं राजकपूर व नरगिस की फिल्म ‘चोरी चोरी’ की कहानी लगभग एक जैसी हैं। इस कहानी को बड़े पर्दे पर कई बार पेश किया गया। वर्ष 1991 में आमिर खान और पूजा भट्ट की फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ इसी फिल्म की कहानी पर आधारित थी। ग्रेगरी पैक फिल्म ‘मीकनाज गोल्ड’ खजाने की खोज पर आधारित कहानी है, जो 1969 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से प्रभावित होकर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं।
dil hai ki manta nahi
हिन्दुस्तान में इस पर सबसे पहले साल 1988 में धर्मेंद्र एवं शत्रुघन सिन्हा की फिल्म ‘जल्जला’ आई थी। इसके बाद 1992 में जूही चावला व आमिर खान की फिल्म ‘दौलत की जंग’ भी इसी कहानी पर आधारित थी। लेकिन यह दोनों फिल्में फ्लॉप हुई थीं। ऋषि कपूर की फिल्म ‘कर्ज’ में मुख्य भूमिका अपने खून का बदला लेने के लिए दूसरा जन्म लेता है।

karz

इस फिल्म की कहानी एक अंग्रेजी फिल्म ‘रि अनकारनेशन ऑफ पीटर पराउड’ की कहानी से मिलता-जुलता है। इन दोनों फिल्मों में थोड़ा अंतर यह है कि अंग्रेजी फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए वही हश्र होता है जो पहले जन्म में हुआ था लेकिन ऋषि कपूर की भूमिका अपना बदला ले लेता है।

pertner
ऋषि कपूर की फिल्म ‘कर्ज’ तो हिट हुई लेकिन इसी कहानी पर 2008 में बनने वाली हिमेश रेशमिया और उर्मिला मातोंडकर की ‘कर्ज’ बुरी तरह से फ्लॉप हुई। अमोल पालेकर की फिल्म ‘छोटी सी बात’ 1960 अंग्रेजी फिल्म ‘स्कूल फॉर स्कालर्स’ पर आधारित है। फिल्म ‘छोटी सी बात’ एवं विल स्मिथ की फिल्म ‘द हच’ की कहानी भी एक जैसी हैं। गोविंदा और सलमान खान की 2007 में आई फिल्म ‘पार्टनर’ की कहानी भी उन्हें दो फिल्मों की कहानियों से प्रभावित है।