इमरान हाशमी और सनी लियोन की तस्वीरें वायरल

emraan-hashmi-and-sunny-leo

बॉलीवुड आइटम सांग गर्ल सनी लियोन और अभिनेता इमरान हाशमी को वैसे भी अपने फोटो और वीडियो वायरल करने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती, और इस बार भी ऐसा ही हुआ। हुआ यूं कि इमरान हाशमी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बादशाहो’ के आइटम सांग की पिक्चर ट्यूट करते हुए लिखा कि ‘शर्म और मैं तो एक जुमले में नहीं आते’ उन्होंने प्रशंसकों से सवाल किया कि वह उनसे सहमत हैं।
जरा इसे भी पढ़ें :  प्रशंसक ने शरीर की ऐसी जगह आॅटोग्राफ देने को कहा कि श्रद्धा कपूर का चेहरा शर्म से हुआ लाल

इमरान हाशमी की छवि और ट्यूट पर कई लोगों ने ट्यूट करते हुए अभिनेता से सहमत हुए और साथ ही पूछा कि राजा की यह आइटम सांग कब रिलीज हो रहा है। कुछ ही घंटों में हजारों प्रशंसकों ने इमरान हाशमी की पिक्चर लाईक किया, जबकि उनकी पिक्चर पुनः ट्यूट करते हुए कई प्रशंसकों ने उनकी इस बात से भी सहमत हो हुए कह कि शर्म और वह एक जुमले में नहीं आ सकते’। इमरान हाशमी ने तस्वीर साझा करते हुए जो वाक्य लिखा दरअसल वह इसी फिल्म के ही डायलाॅग है।
emraan hashmi
उधर आइटम गर्ल सनी लियोन ने भी इसी गाने की तस्वीर ट्यूट करते हुए लिखा कि ‘प्यार मोर’ साथ ही यह भी बताया कि गाना कल रिलीज होने जा रहा है। सनी लियोन की इस तस्वीर को भी हजारों लोगों ने लाईक और पुनः ट्वीट किया, जबकि इमरान हाशमी और सनी लियोन ने गाने से संबंधित एक दूसरे को कई ट्यूट कीं, जिससे प्रशंसको ने भी आनंद उठाया। सनी लियोन की जारी की गई तस्वीर में उन्हें आइटम सांग की ड्रेस में दिखाया गया, जबकि इमरान हाशमी की छवि देख अनुमान होता है कि वह सनी लियोन के परफाॅर्म को देख रहे हैं।
sunny leone
गौरतलब है कि निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, उनके साथ इमरान हाशमी, इलयाना डिसूजा और ईशा गुप्ता सहित अन्य कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी भारत में 1975 में लागू किया गया आपातकाल की पृष्ठभूमि में राजनीतिक तनाव के आसपास घूमती है। फिल्म इस साल सितंबर को रिलीज किए जाने की संभावना है, फिल्म में सनी लियोन का आइटम सांग विशेष रूप में शामिल किया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें :  हाॅट अभिनेत्री सनी लियोन बनी माँ