मनुष्य के अंग जैसे दिखने वाले पौधे जिसे देख कर आ जायेगी शर्म Plants look like human organ

Plants look like human organ
मनुष्य के अंग जैसे दिखने वाले पौधे जिसे देख कर आ जायेगी शर्म Plants look like human organ

दुनिया कुछ ऐसे भी पौधे हैं जो इंसान के किसी अंग की तरह हू-ब-हू दिखते (Plants look like human organ) हैं। और उनमें से कुछ तो ऐसे पौधे है के फूल एवं फल है जो व्यक्ति के निजी अंग की तरह दिखते है। जिसे देखकर आपको को भी शर्म आ जायेगी। जैसेः-

1. नैपेंटेस्ट्स डिस्टिलेटरियाः किसी मनुष्य के निजी अंग की तरह दिखता है।
nepenthes distillatoria
2. सय्कोटोरिया या लिप्स ऑफ़ हर्लोट: किसी खुबसूरत महिला की होंठो की तरह दिखने वाला फूट
psychotria or the lips of a harlot
3. एंटीरहिनमः- इंसान की खोपड़ी की तरह दिखता है।
antirrhinum
4. वाईट कोहोश या एक गुड़िया आंखः ये किसी गुड़िया की आंख की तरह दिखाई देता है।
white cohosh or a doll eye
5. मशरूम ब्लीडिंग टूथः जैसे मशरूम से खून टपक रहा हो।
mushroom bleeding tooth
6. आर्किड मंकी मुज्ज्लः बंदर की तरह दिखने वाला फूल।
orchid monkey muzzle
7. लियाना एंड इनक्रेडिबल फेतुसेसः यह पौधा किसी महिला की ब्रेस्ट की तरह दिखता है।
liana and incredible fetuses
8. नेक्ड मैनः इस पौधे का फूल बिना कपड़ो के आदमी की तरह दिखाई देता है।

naked men plant

जरा इसे भी पढ़ें : ‘आसमान में थूका , अपने ऊपर ही आकर गिरता है’
जरा इसे भी पढ़ें : नाटक देखते हुए आंसू (tears) बहाना भी फायदेमंद