ताइक्वांडो के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दल रवाना

players of uttarakhand taekwondo

players of uttarakhand taekwondo

देहरादून। players of uttarakhand taekwondo आज ताइक्वांडो उत्तराखंड के खिलाड़ियां का एक दल राजस्थान कोटा में होने वाली 36वीं सब जूनियर एवं 5वीं कैडेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुआ, जिसका आयोजन कोटा युनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कपम्प्लेक्स में होने जा रहा है।

कोटा ताइक्वांडो एसोसिएशन, राजस्स्थान ताइक्वोंडो एसोसिएशन, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व में आयोजन हो रही है। ताइक्वांडो उत्तराखंड के 56 खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे है एवं ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा उत्तराखंड से विशाल कश्यप, मीनू पाल, विवेक प्रसाद एवं मनु सोनकर का रष्ट्रीय जज के लिए चयन किया गया जो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय जज की भूमिका अदा करेंगे।

प्रतियोगिता में जाने के लिए खिलाड़िओ को ताइक्वांडो उत्तराखंड के महासचिव अमित मल्होत्रा एवं उपाध्यक्ष मोहित बंसल के द्वारा ट्रैक सूट प्रदान किये गए साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

टीम का मुख्य कोच संदीप सैनी को नियुक्त किया गया एवं सहायक कोच अमन राजपूत, आनंद भारती, सोनिया सैनी एवं प्रबंधक शिवानी तिवारी, नमन सैनी को नियुक्त किया गया। प्रतियोगिता में रवाना होने पर मुख्य कोच संदीप सैनी ने टीम से वादा किया कि उत्तराखंड के खिलाड़ी पदक जीतकर उत्तरखंड का नाम रोशन करेंगे।

जरा इसे भी पढ़े

उच्च शिक्षा में तीन नई योजनाओं की होगी शुरूआत : रावत
नशे से दूर रह कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे युवा : ललित जोशी
डीआईटी विवि के छात्रों ने सीखे सफल उद्यमी बनने के गुर