PM Modi did not say a single word on Ankita murder case
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मिटठी बेरी में कांग्रेस प्रत्याशी के लिये मांगे वोट
देहरादून। PM Modi did not say a single word on Ankita murder case लोकसभा चुनाव 2024 के चलते टिहरी लोकसभा के तहत वार्ड 93 मिटठी बेरी में मसूरी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी गोदावरी थापली के नेतृत्व में जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडिया लाइंस के सदस्य शिवप्रसाद देवली व राजेन्द्र नेगी ने की।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के टिहरी लोकसभा प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी मां गंगा की धरती ऋषिकेश आये पर अंकिता भंडारी हत्याकांड पर एक शब्द भी नहीं बोले, उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पर जहां भाजपा मौन है।
आज #देहरादून में #राजपुर_रोड_विधानसभा के अंतर्गत #टिहरी_लोकसभा प्रत्याशी श्री #जोत_सिंह_गुनसोला जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम किया
इस दौरान उन्होंने जनता से जुड़ते हुए भाजपा को इस बार लोकतंत्र की और मतदान की ताकत दिखाते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान… pic.twitter.com/49OU7JaQcs
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) April 12, 2024
गुनसोला ने कहा कि प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि ऋषिकेश की रैली में पीएम मोदी अंकिता पर कुछ कहेंगे, लेकिन इतनी हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मुंह से इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुए।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, पूर्व मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गोदावरी थापली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य निधि देवी, प्रदीप सिटू, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, मनमोहन मल्ल, दीप बोहरा, सुशान्त बोहरा, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश राठौर, सुखविन्दर कौर, जगमोहन गुसाई, छोटेलाल, रजनी देवी, संगीता, सर्वेश कुमारी, कमलेश, रानी देवी, दलीप सिंह नेगी व बाबू भाई आदि उपस्थित रहें।
जरा इसे भी पढ़े
वर्तमान लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : शैलजा
देश में चल पड़ी सत्ता परिवर्तन की हवा : आर्य
उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति : राजीव महर्षि