PM Modi increased the prestige of country
देहरादून। PM Modi increased the prestige of country कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत देहरादून में मसूरी विधानभा क्षेत्र के अंतर्गत कालीदास मार्ग स्थित डोभालवाला में शक्ति केंद्र सभा कार्यक्रम में सम्मलित हुए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का मान और सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में जी 20 भव्य राम मंदिर निर्माण तीन तलाक जैसी प्रथा खत्म हुई है।
आज मसूरी विधानसभा के डोभालवाला में आयोजित शक्ति केंद्र सभा में प्रतिभाग कर उपस्थितगणों को संबोधित किया तथा उनसे मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की विकास गाथा को जन-जन तक पहुंचाकर आमजन को भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के… pic.twitter.com/ERbAvfjeL9— Ganesh Joshi (Modi Ka Parivar) (@ganeshjoshibjp) April 3, 2024
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चैमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थितजनों से टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष मतदान की अपील कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के नारे को साकार करने तथा मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आव्हान किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में दर्जन भर से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी को सदस्यता भी दिलाई। इन लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता प्रदीप क्षेत्री, कमला क्षेत्री, दीपिका, नितिन, संध्या चैहान, विजेंद्र विल्शन, सविता, अमित चंद्र सहित दर्जन भर लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर मसूरी विधानसभा चुनाव प्रभारी कमली भट्ट, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मोहन बहुगुणा, कर्नल बीएम थापा, डॉ अमोली, वार्ड संयोजक अजय कुमार, पुष्पा बिष्ट, जीवन लामा, भावना चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
धामी सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हुए कई ऐतिहासिक कार्य : गणेश जोशी
मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी!