PM Modi rally on Thursday
ऋषिकेश। PM Modi rally on Thursday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को ऋषिकेश में होने वाली रैली की तैयारियों में बीजेपी कार्यकर्ता जोरशोर से जुटे हुए हैं। रैली से एक दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ऋषिकेश पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
रैली स्थल पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और ऋषिकेश मेयर अनिता मंमगईं भी मौजूद रहीं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लेकर उनको शाम तक सभी इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से साफ किया गया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए।
ऋषिकेश में वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की कल होने वाली रैली के दृष्टिगत चर्चा की। इसके उपरांत रैली स्थल आईडीपीएल मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। pic.twitter.com/zhEQvVtiXv
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 10, 2024
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को होने वाली जनसभा के लिए राज्य के लोगों में उत्साह है। इस जनसभा में जो अपार भीड़ आएगी, वह ऐतिहासिक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा से केवल हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल सीट ही नहीं बल्कि पांचों सीट पर भाजपा जीत का इतिहास रचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम धामी ने अजय टम्टा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया
मुख्यमंत्री ने लाभार्थी सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने किया 122 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण