PM Modi wished everyone happiness and prosperity
केदारनाथ/देहरादून। PM Modi wished everyone happiness and prosperity प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे।
बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में पूजा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूूलों से सजाया गया था।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने केदारनाथ धाम में दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। pic.twitter.com/WWxc5yUYHv
— Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2022
साथ ही मंदिर परिसर सहित केदारपुरी क्षेत्र में साफ-सफाई की गई है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंदिर के चारों तरफ रेड कार्पेट बिछाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव एसएस संधू ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हुए।
आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर दर्शन किए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना की। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद 6वीं बार बाबा केदार के धाम पहुंचे। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर दर्शन किए।
लगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया। केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल गए। वहां से लौटकर पीएम पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने निकले।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों के साथ बैठकर उनसे मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक शैला रानी रावत, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधू, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
कोरोना से अभी भी पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत : PM Modi
पीएम ने किया 5जी का शुभारंभ, जियो-ग्लास पहन पीएम ने लिया वर्चुअल रियलिटी का जायजा
बद्रीनाथ एवं केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की पीएम ने की वर्चुअली समीक्षा