ऑपरेशन मुक्ति : भिक्षा मांगते व कूड़ा बीनते बच्चो को पुलिस ने दिलाया स्कूल में दाखिला

Police got children begging and collecting garbage admitted in school

Police got children begging admitted in school

शादाब अली

देहरादून | Police got children begging admitted in school पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की सड़क किनारे भिक्षा माँगते व कूड़ा बिन ज़िंदगी बसर करते व मजदूरी करते बच्चों को शिक्षा की दिशा में मोड़ने के बहुउद्देशीय व सराहनीय पहल ‘ऑपेरशन मुक्ति, भिक्षा नही शिक्षा दे’ की उत्तराखंड पुलिस द्वारा पुनः पहल की गई है।

जिसमे राजधानी देहरादून ऑपेरशन मुक्ति टीम द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चो को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने को भिक्षा के पात्र के स्थान पर ज्ञान देने हेतु स्कूल में दाखिल को जनपदस्तरीय अभियान शुरू किया गया है। जिस क्रम में सोमवार को ऑपरेशन मुक्ति टीम व जनपद टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत प्रिंस चौक और राजा रोड़ से 6 बच्चे कूड़ा बीनते व भिक्षा मांगते हुए मिले।

रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त बच्चों का कोरोनेशन में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरांत उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिनके द्वारा उक्त 6 बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

आपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अभियान द्वारा अभियान के अनुरूप कल मंगलवार को उक्त सभी बच्चों के घर जाकर उनके अभिभावकों से मुलाकात की गईं । उपरोक्त बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि वह सभी मजदूरी कर अपने पारिवारिक भरण पोषण करते है। उनके द्वारा काम पर जाने के उपरांत उनके बच्चे रोड पर निकल आते हैं।

उन्होंने बताया कि बेहद गरीबी के कारण वह बच्चों को स्कूल भेजने में असमर्थ है। तदोपरांत पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी अभिभावकों को पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे ऑपेरशन मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी व सभी अभिभावकों के सहयोग से उक्त बच्चों को राष्ट्रीय प्राथमिक विद्यालय अजबपुर कलां,जनपद देहरादून में दाखिला कराया गया।

जरा इसे भी पढ़े

वृद्धा के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, हत्यारोपी पड़ोसी गिरफ्तार
रिश्वत लेते हुए उपनिरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान