Police sub inspector trainees
देहरादून। Police sub inspector trainees पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा चयनित 18 पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुओं के 12 माह के आधारभूत प्रशिक्षण के पश्चात् दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। दीक्षांत परेड में परेड कमाण्डर प्रथम, पूर्णिमा गर्ग, परेड कमाण्डर द्वितीय नरेन्द्र पंत एवं परेड एड्ज्यूडेण्ट संगीता टम्टा नियुक्त रहीं।
दीक्षान्त परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल के0 रतूड़ी पुलिस महानिदेशक द्वारा परेड का मान-प्रणाम ग्रहण कर दीक्षान्त परेड का निरीक्षण किया गया। श्री रतूड़ी द्वारा प्रशिक्षण में सर्वांग सर्वोत्तम एवं अन्तः कक्ष में प्रथम स्थान आने पर पूर्णिमा गर्ग एवं बाहय कक्ष में प्रथम आने पर शान्तनु पारासर को सम्मानित किया गया।
यह सभी पुलिस उपाधीक्षक अपने-अपने व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु प्रथम चरण में 03-03 माह के लिए मैदानी जनपदों, द्वितीय चरण में 02-02 माह के लिये पर्वतीय जनपदों व 01-01 माह के लिये पुलिस मुख्यालय में नियुक्त रहेंगे। अनिल के0 रतूडी, ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस के सामने कई चुनौतियां है इस चुनौती में हमे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कार्य करना चाहिए।
अधिकारी अपनी पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से अपना योगदान देंगे
इसके अतिरिक्त सामाज में शान्ति व्यवस्था कायम रखना/चुनाव ड्यूटी/अपराध निरोध आदि एक पुलिस अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ हैं जिनका निर्वहन पूर्ण सेवा भाव से किया जाना आवश्यक है। आगामी लोक सभा चुनाव में भी इन उत्तीर्ण पुलिस उपाधीक्षकों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्त किया जायेगा, जिसमे ये अधिकारी अपनी पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से अपना योगदान देंगे।
पुलिस उपाधीक्षकों की दीक्षान्त परेड की मुख्य अतिथि अनिल कुमार रतूड़ी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की व सभी पुलिस उपाधीक्षकों के उत्साह और परेड को उत्कृष्ट बताया। प्रशिक्षण के दौरान स्टडी टूर के माध्यम से जनपद के थानों, एसटीएफ, साईबर थाना देहरादून, जिला मुख्यालय के कार्यालयों, जेल, उत्तराण्ड न्यायिक अकादमी, भवाली नैनीताल आदि में भ्रमण कराकर विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर व्यवसायिक रूप से दक्ष बनाये जाने के प्रयास किये गये। प्रशिक्षण अवधि में इन प्रशिक्षु अधिकारी द्वारा कांवड मेला, वीवीआईपी डयूटी, नगर निकाय चुनाव, विधान सभा सत्र आदि ड्यूटियों में भेजकर फील्ड-एक्सपोजर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राधा रतूडी अपर मुख्य सचिव, वी0 विनय कुमार अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पीएम, एपी अंशुमान पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण/पीएसी, जगत राम जोशी, पुलिस उप महानिरीक्षक, कार्मिक मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक/निदेशक पीटीसी, प्रकाश चन्द्र देवली, पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।