Police verification of External laborers
देहरादून। Police verification of External laborers सूबे की राजधानी देहरादून में कुछ ही दिनों में आम और लीची का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से कई मजदूर राजधानी का रुख कर हैं। वहीं, पुलिस विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर देहरादून के बागों में काम करने वाले बाहरी मजदूरों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया है।
बता दें कि जिले में काफी संख्या में आम और लीची के मौजूद है। मई महीने के अंत तक इन फलों का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे में इन बागों के ठेकेदारों को काफी तादाद में लेबर की आवश्यकता पड़ती है। जिसके चलते ठेकेदार सस्ती मजदूरी के चक्कर में उत्तर प्रदेश के जनपदों से बागों में काम करने के लिए मजदूर बुलाते है|
वहीं, इन्हीं दिनों में देहरादून में चोरी, चैन स्कचिंग, टप्पेबाजी जैसे कई मामले बढ़ जाते है। ऐसी ही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अब देहरादून पुलिस ने बागों के ठेकेदारों से संपर्क करने के बाद बाहरी जनपदों से आये मजदूरों के सत्यापन की कवायद तेज की है।
इस मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जितने भी ठेकेदार आम और लीची का ठेका लेंगे। उनसे संपर्क करके बाहर से आने वाले मजदूरों का सत्यापन कराया जाएगा। इस संदर्भ में सभी सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं।