जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की खैर नही

Police will take strict action against

Police will take strict action against

देहरादून। Police will take strict action against कोरोना इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसके बाद डीजीपी आशोक कुमार ने मामले का संज्ञान में लेते हुए पुलिस मुख्यालय से एक नंबर जारी किया है।

साथ ही डीजीपी ने सभी एसएसपी को अपने जनपदों में टीमें बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक मोबाइल नंबर 9411112780 जारी किया है।

वहीं, डीजीपी आशोक कुमार ने सभी से अपील करते हुए इस मोबाइल नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराकर ऑक्सीजन सिलेंडर और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना देने को कहा। साथ ही सूचना देने वालों का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो रही है। ऐसे समय में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। जब अति आवश्यक काम हो तो ही घर से बाहर निकले।

साथ ही ऐसी भी सूचनाएं आ रही है कि इतने बड़े संकट में भी कुछ लोग जीवन रक्षक दवाइयां और ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं। जिसके चलते अब ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।

जरा इसे भी पढ़े

उत्तराखंड में 5084 नए कोरोना संक्रमित मिले, 81 मरीजों की मौत
उत्तराखंड की 10 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
सुमना हादसे में 391 लेबर सेना व आईटीबीपी कैंपो में सुरक्षित