नई दिल्ली। आजकल यूट्यूब से पैसा कमाने का चलन बढ़ गया है। लेकिन अब यह काम आसान नहीं रह जायेगा क्योंकि यूटयूब ने एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं। और कुछ शर्ते रख दी हैं। अब ऐसे यूट्यूब चैनलस पर विज्ञापन नहीं दिखाया जायेगा, जिनके व्यूज 10 हजार से कम हैं इसका मतलब अगर आप भी यू-ट्यूब से पैसा कमाने की सोच रहे हैं, तो अब यह काम आसान नहीं रह गया है।
इसी क्रम में जो पायरेटेड वीडियो के जरिए पैसे कमाते थे। उन यूजर्स को रोकने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। अल्फाबेट इंक की यूट्यूब ने कहा कि जैसे ही चैनल 10 हजार व्यूज की लिमिट पार करेगा, उसके बाद कंटेंट का रिव्यू किया जाएगा फिर उस पर विज्ञापन लगाए जाएंगे।
हालांकि, यह पॉलिसी पहले से मौजूद पुराने चैनल्स पर लागू नहीं होगा। यूट्यूब प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट एरियल बार्डिन ने अपने ब्लॉग में कहा है कि 10 हजार व्यूज लिमिट रखने के साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि नए एवं महत्वाकांक्षी यूजर्स पर इसका खराब असर न पड़े।
गौरतलब है कि दुनिया भर में लोगों ने अपने यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिये हैं। इसमें कुछ ऐसे व्यक्ति भी है जिन्होंने दूसरे के वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना शुरू कर दिया था।