Political clashes in Uttarakhand too
देहरादून। Political clashes in Uttarakhand too दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के साथ ही उत्तराखण्ड में भी राजनीतिक घमासान जारी है। जिसका सीधा असर अब उत्तराखंड की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है। यहां प्रदेश के दो दिग्गज नेता चुनावी मसले पर एक दूसरे को घेरने में लगे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जहां कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर हरीश रावत को घेर रहे हैं, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के जरिये सीएम पर पलटवार कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आमने-सामने हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करके लौटे हैं। वहीं देहरादून पहुंचते ही सीएम ने हरीश रावत और पूरी कांग्रेस को ही आड़े हाथ लिया है।
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर हमला बोला
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश की गुटबाजी से समय मिले तभी तो वो दिल्ली जाकर प्रचार कर सकेंगे|
सीएम के बाद हरकत में आए हरीश रावत ने दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए न केवल भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर हमला बोला। बल्कि इस बहाने अरविंद केजरीवाल पर भी बयानी तीर छोड़े हैं।
हरीश रावत का कहना है कि दिल्ली दो जुमले बाजों के बीच में फस कर रह गई है। एक तरफ नरेंद्र मोदी बड़े मियां तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल छोटे मियां हैं, जो 5 सालों से एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
लेकिन कांग्रेस ने दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान किए विकास कार्यों की उपल्बधियां गिनाकर दिल्ली वासियों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की है।
जरा इसे भी पढ़ें
पोक्सो कोर्ट ने आरोपी छात्र को 20 साल की सजा सुनाई
गायब बालक को पुलिस ने परिजनों के हवाले
खाई में गिरी बारातियों से भरी कार