नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए संसद में आकर नोटबंदी पर बयान देने की मांग की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर जब प्रधानमंत्री टेलीविजन और पाॅप काॅन्सर्ट में बोल सकते हैं तो फिर संसद में क्यों नहीं? राहुल ने कहा कि जब हम बोलेंगे तो प्रधानमंत्री मोदी और भावुक हो जाएंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मंगलवार को सवाल किया, प्रधानमंत्री संसद में आकर क्यों नहीं बोलते? वह लोकसभा में क्यों नहीं बोलते? नोटबंदी पर चर्चा होने दीजिए। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। साफ हो जाएगा क्या हुआ है? इससे पहले सोमवार को राहुल ने सोमवार को नोटबंदी पर प्रधानमंत्री मोदी की नियोजन और सरकार की तैयारियों पर भी सवाल उठाया था।
राहुल ने कहा था, ‘पीएम ने तीन-चार लोगों को बताकर सबसे बड़ा इकोनाॅमिक फैसला ले लिया। प्रधानमंत्री ने ये प्लानिंग नहीं की कि लोगों का क्या होगा, किसका फायदा होगा, किसानों का क्या होगा? वहीं कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा, आज तक 74 लोग मर गए हैं। प्रधानमंत्री और सरकार को ये बताना चाहिए कि बैंक में लोगों का जो पैसा है वो टैक्स दिया हुआ पैसा है। वो जिनका पैसा है, आप उन्हें कैसे रोक सकते हैं? शर्मा ने सवाल किया, क्या आपने कोई कानून बनाया है जिसके तहत आप ऐसा कर रहे हैं? प्रधानमंत्री की बहुत मजबूत पकड़ है। वो जब चाहेंगे लोग रोएंगे और जब चाहेंगे लोग हंसेंगे। मोदी सरकार ने काले धन और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोट अमान्य करने का फैसला किया था। अब संसद में विपक्ष सरकार को नोटबंदी के मुद्दे पर घेर रहा है। विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार प्रधानमंत्री मोदी की सदन में उपस्थिति की मांग कर रहा है।