कच्चे आलू से फेशियल कर ऐसे पाएं चमकदार त्वचा

Potato face pack
कच्चे आलू से फेशियल कर ऐसे पाएं चमकदार त्वचा Potato face pack

Potato face pack आलू सब्जियों का राजा है। आलू हर सब्जी में डाला जाता है। किसी को आलू बहुत पसंद होता है और कोई इसे कम पसंद करते हैं। दोस्तों क्या आप मान सकते हैं कि यह एक सब्जी आपके चेहरे को दमकती त्वचा दे सकती है? महिलाएं ब्यूटी पार्लर में फेशियल पर सैकड़ों हजारों रुपए खर्च करती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुक्सा बताने जा रहे हैं जिसके लिए इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

दोस्तों आज हम आपको आलू से बनाए गए फेशियल (Potato face pack) के बारे में बताने जा रहे हैं। आलू दाग ,धब्बे ,झाइयां, मुहांसों पर बहुत असर करता है। इसमें विटामिन सी और विटामिन बी-6  मौजूद होता है जो त्वचा के लिए व्हाइटनिंग का काम करता है। हम इस विधि को 4 भागों में बांट देते हैं – क्लीनिंग, स्क्रब, फेशियल मसाज, फेस मास्क

 क्लीनिंग (face cleaning)

Face Cleaning


  • सबसे पहले 2 आलू ले।
  • आलू को ग्रांइड कर उसका रस निकाल ले
  • कटोरे में आलू का रस और गुलाब जल मिलाकर कॉटन से चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी।
  • गुनगुने पानी से चेहरा धो लें ताकि आपके सेल्स खुल जाए

स्क्रब (face scrub)

face scrub


  • एक कटोरी में चावल का आटा लें
  • इसमें लगभग 1 टीस्पून शहद मिलाएं
  • एक चम्मच आलू का रस डालकर इन्हें अच्छे से मैश करें
  • अभी से अच्छी प्रकार से पर्याप्त मात्रा में लगाएं
  • 1- 2 मिनट में गीती उंगलियों से स्क्रब करें इससे त्वचा का डर्ट, आयल दूर होता है
    अब ठंडे पानी से मुंह धो ले

फेशियल मसाज (face massage)

face massage


  • एक बाउल में एलोवेरा जेल ले
  • इसमें 1 टीस्पून आलू का रस मिलाएं
  • इसे अच्छी प्रकार से मिलाकर अपने चेहरे पर अप्लाई करें
  • इसके बाद लगभग 5 से 6 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें| ध्यान रहे मसाज अपरडायरेक्शन यानी चेहरे पर ऊपर की ओर करें।
  • अब इसे टिश्यू पेपर से पोंछ लें

फेस मास्क (face mask)

face mask

  • एक आलू को छीलकर टुकड़ों में काट लें
  • अब इसमें दो चम्मच कच्चा दूध डालें और थोड़ा नींबू का रस भी डाल ले बी| अगर स्किन ड्राई हो तो आप यह ना करें।
  • अब आप इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर या मुल्तानी मिट्टी डालने के बाद इन तमाम चीजों को मिक्सर में डालकर ग्राइंड करें
  • इसे आप ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं
  • इसकी सूख जाने पर आप ठंडे पानी से मुंह धो लीजिए

लीजिए आपकी चमकदार त्वचा और आपकी त्वचा अब तरोताजा महसूस कर सकेगी।

जरा इसे भी पढ़ें :