पौड़ी । पाबौ बीडीसी में सोमवार को हिस्सा लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बिजली की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र ही चाकीसैंण में एक बिजलीघर बनाया जाएगा और क्षेत्र में उपनल के जरिए अवर अभियंताओं की तैनाती होगी। जुलाई के बाद स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों की तैनाती हो जाएगी इसके लिए डाक्टर संविदा पर रखे जाएंगे। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को विधायक निधि में कमीशन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही हर गांव में विधायक निधि से बारात घर बनाकर लोगों को सुविधा दी जाएगी और भारत सरकार की मदद से गरीबों को घर दिए जाने का प्रयास होगा। बैठक में मौजूद डीएम पौड़ी सुशील कुमार को निर्देश दिए कि जून के बाद हर न्याय पंचायत स्तर पर जनता दरबारों का आयोजन किया जाए। स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है। तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग के जरिए स्कूलों 5-5 शौचालयों का निर्माण करने को रणनीति सरकार बना रही है। उच्च शिक्षा मंत्री ने लोनिवि अधिकारियों को निर्देश दिए सड़कों का अलाइनमेंट व ग्रेविटी पर ध्यान दिया जाए।
डीएम को मनरेगा के प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर कमेटी और विकास व निर्माण के लिए आंगणन समिति बनाने के लिए कहा गया। स्वच्छ भारत अभियान विभाग द्वारा 60 फीसदी ही पुराने शौचालयों को नया लुक देने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने उन्होंने कहा कि जलागम की आजीविका परियोजना में ब्लाक पाबौ के 48 गांवों में 24 करोड़ के काम होने हैं डीएम से कहा गया कि वह इसकी जानकारी लोगों को दें। ब्लाक प्रमुख गेंदा लाल ने कहा कि सदन में रखी समस्याओं का समय से अधिकारी हल करें। बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, समाज कल्याण व विकास विभाग आदि की समस्याएं प्रमुखता से उठी। बैठक में डीएम सुशील कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख बृजमोहन सिंह बिष्ट, कनिष्ठ उप प्रमुख अरविंद गुसंाई, प्रधान संग्ठन के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत, प्रभुदयाल, भगत राम, आनंदी देवी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।