Prayagraj Maha Kumbh accident
देहरादून। Prayagraj Maha Kumbh accident प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़ मच गई। घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसे में कई लोग घायल हैं। घटना संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1.30 बजे के आसपास की है। प्रयागराज महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची। 50 से ज्यादा घायल हैं। इधर उत्तराखंड के सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ की घटना पर दुख जताया है।
प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
ॐ शान्ति:
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 29, 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के बाद, उत्तराखंड सरकार भी चौकन्नी हो गई है। भगदड़ में कई लोग घायल हैं तो कई लोगों की जान जाने की आशंका है। ऐसे में अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायल होने वाले लोग कहां-कहां से हैं। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे को देखते हुए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। ताकि प्रयागराज में गए उत्तराखंड के लोगों को किसी तरह की कोई भी सहायता की आवश्यकता हो तो वह इस नंबर पर कॉल करके सरकार से संपर्क कर सकते हैं।
महाकुंभ में उत्तराखंड का एक पवेलियन भी बनाया गया है। जहां उत्तराखंड से जाने वाले लोगों को जानकारी के साथ-साथ अन्य सुविधा भी मिल रही है। देर रात भगदड़ के बाद कई राज्यों के लोगों को वहां पर दिक्कत हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रयागराज में तैनात अपने अधिकारियों को हरसंभव मदद करने के लिए कहा है। इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। ताकि भीड़ भाड़ में गुमशुदा, घायल या मृत हुए लोग उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों से संपर्क कर सकें।
जरा इसे भी पढ़े
पौड़ी अस्पताल में कतिपय समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री धामी ने बरेली में किया 29वें उत्तरायणी मेले का शुभारंभ
नेशनल गेम्स को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री से मिले सीएम