कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित

Prem Chand Aggarwal honored with Bharat Gaurav Award

देहरादून। Prem Chand Aggarwal honored with Bharat Gaurav Award कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को नई दिल्ली में बीती देर सांय भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार डॉ अग्रवाल को राजनीति में लंबे अनुभव, अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहने तथा सामाजिक कार्यों में योगदान एवं आध्यात्मिक कार्यक्षेत्र से जुड़े रहने पर दिया गया।

नई दिल्ली में आयोजित भारत गौरव पुरस्कार के आठवें अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती नीमूबेन बंभानिया, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, डॉ. संदेश यादव और आकाश पांडेय द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान को अपने कार्यों के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता और सेवा भावना का प्रतीक मानते हैं। साथ ही, यह पुरस्कार उन्हें समाज की सेवा में और भी अधिक समर्पण के साथ काम करने की प्रेरणा देगा।

बता दे कि भारत गौरव अवॉर्ड फाऊंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देशभर के 14 राज्यों के दो लोकसभा सदस्यों, दो राज्यसभा सदस्यों, पद्मश्री, पद्म विभूषण, आध्यात्मिक तथा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों को पुरस्कार दिया गया।

वित्त मंत्री ने विशेष वित्तीय सहायता के लिए पीएम सहित सीएम का जताया आभार
बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
शहरी विकास मंत्री ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक ली