Premnagar will be separated from the Cantonment Board
बनाएंगे नई टाऊनशिप, करेंगे विकास
देहरादून| Premnagar will be separated from the Cantonment Board ज्यूँ-ज्यों मतदान की तिथि करीब आ रही है त्यों-त्यों लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रहीं है। प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
कैंट कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसम्पर्क, पदयात्रा व जनसभाएं की, इन जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि यदि वह जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर विधानसभा जाते हैं तो कैंट को राज्य की सर्वोत्तम विधानसभा बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही प्रेमनगर को छावनी परिषद से मुक्त कराकर एक अलग टाऊनशिप के रूप में विकसित करेंगें। उन्होंने कहा बरसात में होने वाले जल भराओ की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगें।
श्री धस्माना ने अपने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा की इस डबल इंजन सरकार ने राज्य को सिर्फ विकास के नाम पर छला है। आज लोग स्व0 एन डी तिवारी, महावीर त्यागी व हेमवती नंदन बहुगुणा को याद करते हैं।
एन डी तिवारी ने सेलाकुई, हरिद्वार, रुद्रपुर जैसे स्थानों पर उद्योगों की स्थापना की, महावीर त्यागी ने उत्तराखंड को ओएनजीसी दी और हेमवती नंदन बहुगुणा ने गढ़वाल विश्वविद्यालय व पर्वतीय निदेशालय दिया।
उन्होंने कहा कि आप मुझे बताएं कि भाजपा ने कैंट में 33 साल राज करने के बाद क्षेत्र को क्या दिया, विकास के नाम पर छात्रवृत्ति घोटाला। श्री धस्माना ने कहा कि यदि वह विधायक चुने जाते हैं तो प्रेमनगर के लोगों के लिए वो नए आयाम स्थापित करेंगें।
क्षेत्र में एक राजकीय डिग्री कॉलेज, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को जिला स्तरीय अस्पताल और बरसात के समय में छोटी बिंदाल में आई बाढ़ को जड़ से खत्म करने का काम करेंगें।
उन्होंने क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा यदि में इन कामों में से एक भी काम नहीं करा पाया तो भविष्य में कभी आपसे वोट मांगने नहीं आऊंगा। श्री धस्माना ने आज गांधी ग्राम, गोविंद गढ़ में पद यात्रा, प्रेमनगर विंग 7, कैरी गांव, पंडितवाड़ी, कांवली गांव में जन संपर्क, आशीर्वाद एन्क्लेव में कमरा बैठक की।
वहीं दूसरी और श्रीमति डॉ0 प्रियंका धस्माना ने काली एन्क्लेव, जी एम एस रोड़ में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। श्रीमती धस्माना के साथ जनसम्पर्क के दौरान बलॉक अध्यक्ष जया गुलानी, वार्ड अध्यक्ष नीलिमा शर्मा, अंजलि शर्मा, मनोरम डिमरी व नितिन साथ रहें।
जरा इसे भी पढ़े
आर्थिक व्यवस्था का आधार, हमारे गांव देहात : आर्येन्द्र शर्मा
महंगाई काबू कर पाने में भाजपा सरकार विफल : हीरा सिंह बिष्ट
33 साल का इस बार हिसाब लेगी जनता : धस्माना