दून की चार सड़कों को स्मार्ट बनाने की तैयारियां शुरू

Preparations to make smart roads

Preparations to make smart roads

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून की चार सड़कों को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरु ( Preparations to make smart roads ) हो गई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून के स्मार्ट सिटी इलाके में 8.1 किलोमीटर लंबी सड़कें तैयार की जाएंगी।

बता दें कि आगरा, जबलपुर, भोपाल, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में स्मार्ट रोड पर काम शुरू हो गया है। स्मार्ट सिटी के लिए चयनित लगभग हर शहर में स्मार्ट रोड बनाई जानी है. देहरादून की चार अलग-अलग सड़कों में 1.5 किलोमीटर से लेकर 2.9 किलोमीटर सड़क तक का चयन किया गया है।

स्मार्ट रोड बनाने में प्रति किलोमीटर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है और इस कायाकल्प में में कुल 190 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। स्मार्ट सड़कें इसलिए आम सड़कों से स्मार्ट दिखेंगी ही नहीं स्मार्ट होंगी भी।

इन सड़कों के नीचे सीवर लाइन बिछाने के साथ ही अंडर ग्राउंड मल्टीयूटीलिटी डक्ट और ड्रेनेज सिस्टम बनाए जाएंगे| सड़कों के ऊपर बिजली और टेलीफोन के खंभे नहीं होंगे। ऐसी सभी लाइनें मल्टीयूटिलिटी डक्ट से डाली जाएंगी।

स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी

सड़कों पर सेंसर युक्त लाइटें होंगी, सड़क के दोनों ओर फुटपाथ होंगे और साथ ही स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की चार मुख्य सड़कों को स्मार्ट रोड में बदलने का काम बरसात के तत्काल बाद सितंबर माह से शुरू कर दिया जाएगा।

स्मार्ट रोड बनाने का जिम्मा भारत सरकार के उपक्रम ब्रिज एंड रूफ लिमिटेड को सौंपा गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ आशीष चौहान के अनुसार काम शुरु होने के बाद यह प्रोजेक्ट सवा साल में पूरा होगा।

आशीष चौहान ने कहा कि इस दौरान चूंकि सड़कों की खुदाई होगी इसलिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चैहान विश्वास दिलाते हैं कि इस दौरान पहले ही सूचना दे दी जाएगी कि आज कहां काम हो रहा है ताकि लोगों को परेशानी कम हो।

जरा इसे भी पढ़ें

पांच वर्षीय बालिका के साथ दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अध्यक्ष विहीन कांग्रेस का प्रदर्शन हास्यास्पद
सीएम त्रिवेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज करायेगा मोर्चा