भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सिमी आतंकियों द्वारा जेलब्रेक किए जाने की घटना पर प्रदेश की जेल मंत्री कुसुम मेहदेले ने चुप्पी साध ली है। सुरक्षा व्यवस्था में खामी पर किए गए सवाल पर जेल मंत्री जानकारी नहीं होने की बात कहकर चुपचाप चली गई। भोपाल सेन्ट्रल जेल से भागे सिमी आतंकियों के हाथों शहीद हुए हेड कान्स्टेबल रमाशंकर यादव को मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के अलावा जेल मंत्री कुसुम मेहदेले शहीद जवान को अंतिम विदाई देने पहुंची। मीडिया ने जब जेल मंत्री मेहदेले से जेल में सीसीटीवी कैमरे के काम करने से जुड़ा सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा कि मामला पुराना हो गया हैं। मंत्री से सीसीटीवी से जुड़ा सवाल दूसरी बार पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, मैं वहां नहीं थी।
गौरतलब है कि भोपाल सेन्ट्रल जेल में जेलब्रेक मामले के बाद बड़ी खामी सामने आई है। यहां जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद हैं जिसके चलते घटना वाली रात का कोई सुराग सीसीटीवी में कैद नहीं हो सका है। लंबे समय से बंद पड़े कैमरों की मरम्मत की ओर जेल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। जिसका पफायदा उठाते हुए सिमी के आठ आतंकवादियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया।