प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी : Pritam Singh
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को अंडर टेबल सरकार करार दिया
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Pritam Singh ने राज्य कानून व्यवस्था, आबकारी नीति और खनन को लेकर मंगलवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सरकार को जीरो टॉलरेंस के बजाय ‘अंडर टेबल’ सरकार करार देते हुए राज्यपाल से प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। खुले आम बैंक-पेट्रोल पम्प लूटे जा रहे हैं। आबकारी नीति माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए बार-बार बदली जा रही है। सत्ता में आने के बाद से सरकार माफिया को फायदा देने के लिए लगातार नियम बदलती ही जा रही है। यही हाल खनन नीति का भी है।
मेडिकल फीस मामले में सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों को फीस तय करने का अधिकार दे दिया। एक बार भी नहीं सोचा कि आम छात्रों का क्या होगा। बाद में दबाव में फीस तो वापस कराई पर अब तक पूर्व में विधानसभा में पारित विधेयक को समाप्त करने के लिए अब तक अध्यादेश तक नहीं लाया गया।
जरा इसे भी पढ़ें :
-
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा : Pritam Singh
-
स्टार्टअप इंडिया यात्रा के उत्तराखंड चैप्टर में शामिल होगा वेंचर कैटेलिस्ट्स
-
अच्छे स्वास्थ्य का महत्व स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन
-
अब देहरादून में नहीं होगी शराब की कमी , पीने वालो की मौज
हर फैसला रोल बैक किया जा रहा है। यह भी संवैधानिक संकट की स्थिति से कम नहीं। कांग्रेस राज्यपाल से इस सरकार को बर्खास्त करने की मांग करती है। प्रीतम ने कहा कि सरकार खुद को भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस बताते नहीं थकती लेकिन हो रहा बिल्कुल उल्टा रहा है। यह सरकार जीरो टॉलरेंस की नहीं बल्कि अंडर टेबल सरकार है।