कोर्ट ने Priya sharma को 48 घंटे की पुलिस रिमांड में भेजा
हल्द्वानी । एलाइड प्लस इंफ्रा एंड अदर्स की चेयरपर्सन Priya sharma और डायरेक्टर सुधीर चावला को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण कुमकुम रानी की न्यायालय में पेश किया गया। जहां उनकी 48 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर की गई।
शनिवार को एनएच मुआवजा घोटाले की आरोपी प्रिया शर्मा और सुधीर चावला को एसआईटी ने नैनीताल में विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान एसआईटी ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड को आवेदन किया था।
जिसके चलते न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 48 घंटे के लिए पुलिस रिमांड में देने के आवेदन की मंजूरी दे दी। साथ दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश दिए गए।