Priyanka will roar in Ramnagar and Roorkee
पांच न्याय, पच्चीस गारंटियों का संदेश घर-घर पहुंच रहाः माहरा
प्रभारी शैलजा व पीसीसी अध्यक्ष माहरा ने रुड़की पहुंचकर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया
देहरादून। Priyanka will roar in Ramnagar and Roorkee लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के हक में प्रचार करने और कार्यक्रताओं में उर्जा का संचार करने को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी कल (आज) रामनगर व रूडकी में चुनावी सभाओं को संबोधित करने को उत्तराखण्ड आ रही हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल (आज) पीरूमदारा रामनगर व डीएवी कॉलेज रूड़की में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। प्रियंका गांधी की जनसभाओं में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय, पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, जिला व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व आम जनता प्रतिभाग करेगी।
आज प्रदेश प्रभारी @Kumari_Selja जी एवं माo प्रदेश अध्यक्ष श्री @KaranMahara_INC जी ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव @priyankagandhi जी के उत्तराखंड रूड़की में आगमन को लेकर सैंट्रम होटल रूड़की में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
इस अवसर पूर्व विधायक @qazinizamuddin जी, शूरवीर सिंह… pic.twitter.com/FheVQCTk9l
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) April 12, 2024
प्रियंका गांधी नई दिल्ली से चलकर प्रातः 11ः50 बजे पीरूमदारा रामनगर (नैनीताल) पहुंचेंगी जहां पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी व अपरान्ह 15ः00 बजे डीएवी ग्राउंड रुड़की (हरिद्वार) में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद नई दिल्ली को प्रस्थान करेंगी।
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा व कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने शनिवार को रुड़की पहुंचकर जनसभा स्थल का दौरा कर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। माहरा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रियंका गांधी की चुनावी जनसभाओं में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय पच्चीस गारंटियों का संदेश घर-घर पहुंच सकें।
जरा इसे भी पढ़े
वर्तमान लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : शैलजा
देश में चल पड़ी सत्ता परिवर्तन की हवा : आर्य
उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति : राजीव महर्षि