अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा व गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्ती से कार्यवाही

Proceeding strictly against criminals
अपराध गोष्ठी को संबोधित करते एसएसपी।

Proceeding strictly against criminals

देहरादून। Proceeding strictly against criminals पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस सम्मेलन एवं मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

माह जून में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारीयों सूर्य भूषण नेगी (प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर), ऐश्वार्या पाल (प्रभारी निरीक्षक एसओजी), नरेन्द्र गहलावत (थानाध्यक्ष प्रेमनगर), शिशुपाल नेगी (चौकी प्रभारी डाकपत्थर), का0  राजीव नेगी, का0  हरेन्द्र (थाना पटेलनगर), उ0नि0 जयवीर सिंह, का0  विजय, का0 दीप प्रकाश (थाना नेहरू कालोनी), का0  अमित सैनी (पुलिस लाइन देहरादून) नीतू फर्सवाण (पुलिस दूरसंचार) उ0नि0  दीपक धारीवाल, का0  लोकेन्द्र उनियाल (कोतवाली नगर देहरादून), का0  सोहन बडोनी (थाना डालनवाला) को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।

उनसे भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रर्दशन की अपेक्षा की गई। मासिक अपराध गोष्टी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को एक साल से अधिक समय से लम्बित चल रही विवेचनाओं के निस्तारण हेतु अभियान चला कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश

साथ ही  मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पेटी ओफेंस के मामलों में कार्रवाई तथा उक्त संबंध में न्यायालय से प्राप्त होने वाले सम्मनो की तामिली की समीक्षा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी शत प्रतिशत तामीली  के निर्देश दिए गए।

वर्तमान में चल रहे कांवड मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह सभी अपने-अपने थाना  क्षेत्रें में  कावंडियों के वाहनों को पूर्व निर्धारित रुट से ही जाने की अनुमति दें|

ऐसे वाहनों को शहर के आन्तरिक मार्गों से जाने की अनुमति कदापि न दी जाये। इसके अतिरित्तफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में हुई लूट, नकबजनी, वाहन चोरी व अन्य चोरी की घटनाओं की समीक्षा कर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए  उनके अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिन्हित करे

साथ ही आदतन अपराधियों के विरूद्ध  गुण्डा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। विगत दिनों हुई सडक दुर्घटनाओ के कारणों की समीक्षा करते  हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से चैकिंग अभियान चलाने तथा अपने अपने थाना क्षेत्रें में दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों पर फ्रलैक्सी/साइन बोर्ड, रम्बल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिये गये। 

2 माह से अधिक अवधि से लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रो व थानो मे पडे लावारिस वाहनों के सम्बन्ध में द्वारा उनके समय बद्ध निस्तारण के निर्देश दिये गये। मासिक अपराध गोष्ठि के दौरान एसपी नगर/ग्रामीण/यातायात, क्षेत्रधिकारी सदर ऋषिकेश नगर डालनवाला विकासनगर, मसूरी यातायात, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

IAS /PCS का काॅम्पटिशन जल्दबाजी का नही : Sushil kumar singh

जरा इसे भी पढ़ें

कोबरा गैंग के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
वेब मीडिया की उपेक्षा पर जताया रोष
मरीज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का हंगामा