विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को पारितोषिक वितरित किए

Program organized in honor of women
कार्यक्रम के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल।

Program organized in honor of women

ऋषिकेश। Program organized in honor of women उत्तराखंड के लोक पर्व फूलदेई पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला में महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर ऋषिकेश में भारी मतों से जीते विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, वहीं श्री अग्रवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित भी किया।

छिददरवाला के काली मंदिर के परिसर में फूलदेई पर्व पर महिलाओं द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का चौथी बार जीतने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

वहीं श्री अग्रवाल ने बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लेते हुए अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा जोगीवाला माफी, चक जोगीवाला, साहब नगर एवं छिददरवाला कि महिला मंगल दलों एवं विभिन्न संगठनों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान कई कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए साथ ही महिलाएं ने नेपाली, गढ़वाली, पंजाबी गानों पर नाचते हुए प्रेमचंद अग्रवाल की जीत पर जम कर जश्न मनाया।

इस दौरान कई लोक नृत्य एवं लोकगीत भी ग्रामीण महिलाओं ने प्रस्तुत किए। विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को पारितोषिक भी वितरित किए। इस खास मौके पर फूलदेई, छम्मा देई, दैणी द्वार, भर भकार.. जैसे लोक गीत सुनने को मिले।

महिला मतदाताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

श्री अग्रवाल ने प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले फूलदेई पर्व की महिलाओं को शुभकामनाएं दी व सभी की सुख-समृद्धि की कामना की। फूलदेई लोकपर्व पर श्री अग्रवाल ने ईश्वर से कामना की कि वसंत ऋतु का यह पर्व सबके जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाए।

इस अवसर पर जीत चौका लगाने वाले विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने महिलाओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा को जीत दिलाने में महिला मतदाताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाने के लिए महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार प्रचंड जीत में क्षेत्र की महिलाओं का विशेष योगदान हैद्य महिलाओं का आशीर्वाद एवं स्नेह उन्हें हमेशा ही मिलता रहा है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमलदीप कौर, अनीता राणा, समा पवार, उमा देवी, विमला नैथानी, राजकुमारी पवार, रीना नेगी, कमला नेगी, संगीता गुरंग, सुशीला नेगी, बिंदु खत्री नीलम, संगीता, अनीता पवार, अनीता पोखरियाल सहित विभिन्न कीर्तन मंडली एवं महिला मंगल दलों की टीम मौजूद थी।

जरा इसे भी पढ़े

भारतीय सेना को मिले 135 जांबाज जवान, आन-बान-शान की ली शपथ
कांग्रेस को जनता पर दोषारोपण के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए : भाजपा
उत्तराखण्ड कांग्रेस की सह-प्रभारी दीपिका पांडे ने दिया इस्तीफा