32वां विराट दलित साहित्यकार सम्मेलन 11-12 को
समाज सेविका सुनीता प्रकाश को मिलेगा डा. अंबेडकर विशिष्ट सेवा अवार्ड 2016
देहरादून,। भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह ने कहा है कि आगामी 11 एवं 12 दिसम्बर को बुराडी बाईपास रिंग रोड दिल्ली में दो दिवसीय 32वें विराट दलित साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उत्तराखंड से दलित साहित्य और समाज सेवा पत्रकारिता, खेल एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले 24 महानुभावों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया जायेगा।
यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रोफेसर सिंह ने कहा है कि दिल्ली में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान मुख्य अतिथि होंगें और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. सत्यनारायण जटिया,
संघप्रिय गौतम, पी एल पुनिया आदि शामिल होंगें। उनका कहना है कि एडवोकेट, समाज सेविका सुनीता प्रकाश को समाज सेवा के क्षेत्र में डा. अंबेडकर विशिष्ट सेवा अवार्ड 2016 से सम्मानित किया जायेगा, जबकि राष्ट्रीय लोक कलाकार नंदलाल भारती को डा. अंबेडकर एक्सीलैंसी सर्विस राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
उनका कहना है कि इसके अलावा पिथौरागढ के नरेन्द्र कुमार, हरि प्रसाद लोहिया व कंुदर राम, बागेश्वर के गिरीश धोनी, हरीश चन्द्र आगरी, बसंत कुमार, किशन विश्वकर्मा, ऊधम सिंह नगर के अगन लाल, नैनीताल के मुन्नी आर्य, अल्मोडा के हरि प्रसाद आर्य, कोटद्वार से सत्य प्रकाश थपलियाल, प्रेमलाल, लक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी, सुखपाल शाह, यमुना राम, देहरादून के विशाल बिरला, एस एस थापा, राम बाबू विमल, आशा टम्टा, दशरथ बैरवाण, चकराता के बासुरी वादक सरजू वर्मा व रूद्रप्रयाग के विजय वैरवाण को डा. अंबेडकर महात्मा ज्योतिबा फूले, सावित्री बाई पफूले एवं भगवान बुद्धा फैलोशिप राष्ट्रीय पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर वार्ता में आशा टम्टा आदि मौजूद थे।