Prostitution going on in rented house exposed
नैनीताल। Prostitution going on in rented house exposed सरोवर नगरी में किराये के मकान में चलाये जा रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला सरगना व ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। मौके पर पुलिस द्वारा चार महिलाओं को भी रेस्क्यू कर उनके परिजनो के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसारत्यौहारी सीजन के दौरान पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक मकान में कुछ लोगों द्वारा सैक्स रैकट कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा बताये गये स्थान ईको टाउन फेस 3 डहरिया में छापेमारी करते हुए उक्त मकान से चार पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।
मौके पर टीम को एक महिला पुरुष ग्राहक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मौके पर ही टीम द्वारा इस गैंग की महिला सरगना व उक्त ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला सरगना पूजा सिंह के अनुसार उसने ईको टाउन फेस 3 डहरिया में लीला कटियार का घर 8 हजार प्रति माह के हिसाब से किराये पर लिया हुआ है।
जिसमें उसके द्वारा वैश्यालय चलाया जा रहा था वैश्यालय चलने वाली महिला पूजा सिंह व ग्राहक गौरव कुमार को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में गिरफ्तार किया गया तथा महिला पीड़ितों को रेस्क्यू कर काउंसलिंग कराने के पश्चात उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
वहीं मकान मालिक लीला द्वारा किराएदार का सत्यापन न किराए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 5 हजार रूपये का नगद चालान किया गया।
जरा इसे भी पढ़े
नेपाली यात्रियों से भरी बस नदी में फंसी, रेस्क्यू कर बाहर निकाला
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किया 30 बच्चों को रेस्क्यू
अवैध देह व्यापार में तीन गिरफ्तार, 15 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया