जम्मू । अलगाववादियों द्वारा बंद के आहवान के चलते मंगलवार को कश्मीर घाटी में आम जनजीवन पर खासा असर देखने को मिल रहा है। इस दौरान ज्यादातर दुकानें तथा गाड़ियां बंद रही। इसके बावजूद कुछ केबस तथा मिनी बसें सिविल लाइंस तथा बाहरी क्षेत्रों में चलती दिखाई दी।
इसी प्रकार श्रीनगर के उपजिलों में भी केबस चल रही हैं। मगर बाकी स्थानों पर बंद का सापफ असर देखा जा सकता है। बटमालू के टीआरसी चैक तथा लाल चैक में रेहड़ी फड़ी वालों ने अपना सामान लगाया हुआ हैं। इसी बीच सड़कों पर आज लोगों की आवाजाही में कमी आई है। बीते दो दिनों को छोड़कर घाटी पिछले 137 दिनों से बंद हैं। अलगाववादी आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद हर हफ्ते अपने कार्यक्रमों का नया कैलेंडर जारी करते हैं। बीते शनिवार तथा रविवार को दो दिन की बंद में ढील दी गई थी मगर उसके बाद अब उनके द्वारा आहुत बंद में किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी गई है।