हर जरूरतमंद तक पहुंचाना ही मकसद : शादाब अली

Purpose is to reach every needy

Purpose is to reach every needy

देहरादून। Purpose is to reach every needy भरतीय गौ रक्षा वाहिनी के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश प्रभारी, समाजसेवी व पत्रकार शादाब अली कोरोनाकाॅल में भी जरूरत मंदों की मदद से पीछे नही हट रहे है। वही को समाजसेवी शादाब अली ने अपने सहयोगियों आफ़ताब,आज़ाद,जीशान, महताब,डॉ इफ्तिखार,के साथ मिलकर सहनरपुर चौक,घण्टा घर , प्रेमनगर तक अभियान चलाकर पुलिस व आम लोगों को पानी मास्क व जूस का वितरण किया।

घंटाघर पर मौजूद एसडीएम देहरादून गोपाल राम बिनवाल, व नायाब तहसीलदार जसपाल राणा, वही थाना प्रेम नगर एसओ धनराज बिष्ट, व अन्य नगर निगम की टीम मौजूद रही। पत्रकार व समाजसेवी शादाब अली कोरोनाकाॅल के शुरूआती दौर से ही मानव सेवा में लगे है।

साथ ही उन्होंने कोरोनाकाल के दौरान पूर्व में फ्रंट लाईन वर्कस को भी समानित करके प्रोत्साहित करने का काम किया था। इस मौके पर समाजसेवी शादाब के सेवाभाव की भूरि भूरि प्रशांसा करते हुए भारतीय गौ रक्षा वाहिनि के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार ने कहा कि समाज सेवी एवं पत्रकार व भारतीय गौ रक्षा वाहिनि में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश प्रभारी के पद पर होते हुए अपनी उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश में अच्छी पहचान बनाने वाले शादाब अली विकास में अपना लगातार योगदान दे रहे है।’

वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्र और समाज हित के मुद्दों को लगातार उठाते रहे। राष्ट्रीय महामंत्री जीशान चौहान ने कहा है कि पिछले साल कोरोना काल में जब लोग घरों में कैद थे, तब शादाब अली ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अस्पताल के चिकित्सक डाॅ., पुलिस,राजस्व विभाग के अधिकारी, व पत्रकार को सम्मानित किया गया था।

स्वामी ने कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में सभी लोग अपने स्वार्थों को पूरा करने के लिए कार्य कर रहे हैं। समाज में कुछ चुनिंदा लोग ही ऐसे है जो समाज सेवा और राष्ट्र को समर्पित होकर कार्य कर रहे है। वहीं भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार राष्ट्रीय संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि ऐसे ही युवा व समाजसेवी लोग ही विकास के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर कार्य करते है।

जरा इसे भी पढ़े

घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार की टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें: सीएम
कांग्रेस ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए रखा सांकेतिक उपवास
प्रेमनगर आश्रम कर रहा कोरोना काल में आम जनमानस की सेवा