इंटरनेट पर आए दिन तस्वीरी पहलीयां सामने आती रहती हैं मगर इस नए पहेली ने लोगों को हिला कर रख दिया है। ऊपर आप तस्वीर में एक खातून और एक घोड़े के छवि को देख सकते हैं।बस आपको साबित करना है कि आपकी नजर कितनी तेज है और ये बताना है कि वो आ रहे हैं या जा रहे हैं?
जरा इसे भी पढ़ें : क्या गणित का यह सवाल हल कर सकते हैं?
वैसे ये जान लें कि सोशल मीडीया साईटस पर हजारों बल्कि लाखों लोग के दिमाग में इस सवाल के जवाब ने घुमा कर रख दिए हैं। क्या आप इस पहेली को हल करने में कामयाब हुए ? अपने जवाब नीचे कमेंट में बताना मत भूलें।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर कभी आप रेगिस्तान में बिना पानी के खो जाएं तो पानी कैसे पा सकते हैं? जानिए ये आसान तरीके
लेकिन जहां तक उस के सही जवाब का संबंध है तो वो वही दे सकता है जिसने इस तस्वीर को कैमरे की आँख में सेव किया होग। लेकिन अगर तर्क को दिमाग में रखा जाये तो आम तौर पर घुड़सवार किसी घोड़े के साथ चलते हुए उस के बाएं तरफ होते हैं और इस नजरीये से इस का जवाब ये है कि ये आ रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं की कुछ लोगो के कान के ऊपर यह छोटा सा छेद क्यों होता है?
मगर तर्क के लिहाज से ये जवाब उलट भी हो सकता है यानी ये महिला और घोड़ा आने की बजाय जा रहे हो। वैसे तो छवि से भी मदद मिल सकती थी मगर फोटोग्राफर ने कमाल की होशियारी से कुछ इस तरह तस्वीर ली कि छवि से अंदाजा नहीं होता कि ये आ रहे हैं या जा रहे हैं।
तो आपके ख्याल में जवाब किया है।