नई दिल्ली । रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा वर्ष के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया है।
सिंधु के अलावा रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्पेन की कारोलिना मारीन को गोल्डन शटल (महिला एकल) का पुरस्कार दिया गया है। महिला युगल में जापान की मिसाकी मातसुटोमो और अयाका ताकाहाशी व मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के टोनतोवी अहमद और लिलियाना नाटसिर को गोल्डन शटल के पुरस्कार से नवाजा गया। सभी विजेताओं को बीडब्ल्यूएफ के उपाध्यक्ष गुस्तावो सालजर डेलगाडो और संयुक्त अरब अमीरात टेबल टेनिस और बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दाऊद अल हाजरी ने पुरस्कार प्रदान किया।