गणित का यह सवाल बचपन में भी मन उलझन का शिकार बना देते थे लेकिन आजकल इंटरनेट पर इस प्रकार पहेलियाँ लोगों का सर चकरा देती हैं। ऐसा ही एक नया सवाल आजकल इंटरनेट पर फैला हुआ है और उसने लोगों के मन को काफी परेशान करके रख दिया है।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप इस सवाल का जवाब दे सकते हैं?
बस आपको यही तो बताना है कि 1, 11, 21, 1211, 111221 के बाद कौन सा आंकड़ा आएगा? एलेक्स जैंडलर नामक व्यक्ति ने इस सवाल के लिए तैयार किया था और गणित के शौकीन रखने वाले बेशक इस पैटर्न पहचान कर सकेंगे। वैसे गणित के क्षेत्र में इस तरह के नंबर के सीक्वेंस को ‘लक और से सीक्वेंस’ कहा जाता है।
और जो लोग गणित को कुछ ज्यादा पसंद नहीं करते वे जवाब के लिए इन नंबरों को जोर पढ़ने की कोशिश करें। लेकिन ध्यान रखें कि 1 को वन, 11 को वन वन, 21 टू वन और वन टू वन वन और अन्य पढ़ना है तभी ही आप जवाब पा सकते हैं। हालांकि अभी भी समझने में असमर्थ है तो उसका बेहद आसान रहस्य इस वीडियो में जाना जा सकता है, वैसे गणित के साथ तर्क का उपयोग भी मददगार साबित हो सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप गणित के इस सवाल का जवाब दे सकते हैं?
जरा इसे भी पढ़ें : इस सवाल का जवाब दे सकते हैं?