राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग

Ragging in Government Doon Medical College

Ragging in Government Doon Medical College

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग ( Ragging in Government Doon Medical College ) का मामला सामने आया है। सीनियर छात्रों ने जूनियर्स के बाल कटवा दिए हैं।

वहीं, 23 अगस्त की रात आठ बजे गर्लस् हॉस्टल में सीनियर छात्राओं ने जूनियर की तीन घंटे तक रैगिंग की। एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी इस मामले की जांच करेगा। दून मेडिकल कॉलेज ( Doon Medical College ) मेें जूनियर छात्र काफी परेशान हैं।

जूनियर छात्रों के सीनियर छात्रों ने बाल कटवा दिए हैं। रात को हॉस्टल में भी रैगिंग की जा रही है। कई छात्र दबी जुबां में विरोध कर रहे हैं लेकिन अभी लिखित शिकायत सामने नहीं आई है। एक छात्रा ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर रैगिंग ( Ragging ) की दूसरी घटना की जानकारी दी।

बताया कि 2017 बैच की छात्राओं ने 23 अगस्त की रात आठ बजे से 11 बजे तक गर्ल्स हॉस्टल में रैगिंग की, जिससे वह छात्रा काफी आहत है। छात्रा ने अपने अभिभावकों को इसकी शिकायत की है लेकिन कॉलेज को शिकायत करने में डर रही है। 

जरा इसे भी पढ़ें

बिजली उपभोक्ताओं का ऊर्जा निगम के खिलाफ आक्रोश
किशोरी ने पुलिस से शिकायत की तो दुबारा घर से उठा ले गये आरोपी
भाजपा सरकार दैवीय आपदा प्रबन्धन में पूर्ण रूप से विफल