सफलता के लिए लक्ष्य पर ध्यान रखना जरुरी

Success Mantra
सफलता के लिए लक्ष्य पर ध्यान रखना जरुरी : Raghavendra Pratap Singh

दोस्तों, आज हम सक्सेस मंत्र के लिए एक बहुत मोटिवेशनल व्यक्ति के कुछ टिप्स आपको बतायेंगे जो आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। देश के शीर्ष पीटूपी लैंडिंग प्लेटफार्म आईटूआई  फंडिंग के समय ने ग्राहकों को बैंकिंग व्यवस्था से एक विकल्प दिया है, जहां से वह अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। I2I फंडिंग के सह संस्थापक Raghavendra Pratap Singh मानते हैं कि बिजनेस में कठिन परिस्थितियां आती है।

लोग संयम से देखते हैं, लेकिन उन्हें हताश होने की बजाय अपने लक्ष्य पर केंद्रित होना चाहिए। Idea पर अधिक ना सोचकर  सही दिशा में कदम आगे बढ़ाते रहें। मेरे लिए सफलता वह है जिससे समाज में कुछ सकारात्मक बदलाव आए राघवेन्द्र के सक्सेस टिप्स-



“मेरे अब तक के सफर को 3 चरणों में बांटा जा सकता है। मैंने मर्चेंट नेवी में नेविगेशन ऑफिसर के रुप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 5 साल वहां सेवा देने के बाद लगा कि कुछ अपना शुरू करना चाहिए, लेकिन इसके लिए अनुभव चाहिए था तो लिहाजा आईआईएम कोलकाता से MBA किया और जेनपैक्ट के बतौर ट्रांजीशन ऑफिसर कार्य करने लगा। इसके अलावा 3 वर्ष डिजिटल पब्लिशिंग कंपनी में प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड वेंडर हैड की जिम्मेदारी संभाली। सन 2016 में मैंने नौकरी छोड़ अपना पीटूपी लोडिंग प्लेटफार्म आईटूआई फंडिंग शुरू किया।

लोगों की ऋण समस्या से आया आईडिया

Raghavendra Pratap Singh

कॉर्पोरेट में कार्य करते हुए मैंने साथी कर्मियों को देखा कि कैसे बैंकों से निजी ऋण का प्रस्ताव अस्वीकार होने के कारण वह अपनी विशेष जरूरतों के लिए उच्च मासिक ब्याज दर पर मनी लेंडर्स से कर्ज लिया करते थे। इसी के बाद हमने फंडिंग के कांसेप्ट पर काम करना शुरू किया, जहां लोगों को वाजिब ब्याज दर पर वित्तीय मदद मिल सके। हमने देशभर के निदेशकों को इस प्लेटफार्म से जोड़ा इसके लिए दोनों पार्टियों (कर्ज लेने वाले और कर्ज देने वाले से) एक निश्चित प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।




दोस्तों अपने ऊपर जो भी बाते पढ़ी वह केवल बातें नही हैं बल्कि राघवेद्र जी के अनुभव है जो हमे सिखाते है कि हमेशा लगातार आगे बढने का प्रयास करना चाहिए।

जरा इसे भी पढ़ें :