शो में पहुंचे बाॅलीवुड अभिनेता राहुल देव व अभिनेत्री मुग्धा गोडसे

Shayna Chaudhary and Abhijit Singh Bains
माॅडलिंग ब्यूटी पैजेंट व टीवी रिएलिटी शो में उपस्थित माॅडल।
Shayna Chaudhary and Abhijit Singh Bains ने जीता मिस्टर एंड मिस फेम इंडिया

देहरादून। जेजीडी प्रोडक्शन्स द्वारा आयोजित माॅडलिंग ब्यूटी पैजेंट व टीवी रिएलिटी शो ’मिस्टर एंड मिस फेम इंडिया’ का खिताब शाइना चौधरी व जलंधर के अभिजीत सिंह बेंस ( Shayna Chaudhary and Abhijit Singh Bains ) ने जीता। मिस्टर एंड मिस फेम इंडिया’ के फर्स्ट रनर अप रिचा शुक्ला, सिमरन अग्रवाल व सेकेंड रनर अप क्यूरी टोलीआ व आशीष चंदेल रहे।

मिस्टर एंड मिस फेम इंडिया 2018’ के ग्रैंड फिनाले में बाॅलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोड्से व बाॅलीवुड अभिनेता राहुल देव पहुंचे। ग्रैंड फिनाले का आयोजन चकराता रोड स्थित एक स्थानीय होटल में हुआ।निर्णायक मंडल व शो में ग्रूमिंग एक्सपर्ट डाॅ. वरूण कटियाल व अंकित नागपाल उपस्थित रहे। अंकित नागपाल ने इस अवसर पर कहा कि, सभी माॅडल्स ने शो के दौरान अपनी प्रतिभा का बेहतरीन परिचय दिया।

उन्होंने कहा कि, जो नये माॅडल्स माॅडलिंग क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं उन्हे इस तरह की प्रतियोगिताओं में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए। डाॅ. वरूण कटियाल ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें ’मिस्टर एंड मिस फेम इंडिया 2018’ में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि, रिएलिटी शो व एक्टिंग में रूचि लेने वालों के लिए यह एक बेहतरीन मंच है। भारतीय अभिनेत्री व माॅडल मुग्धा गोड्से ने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

देहरादून के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही

उन्होंने कहा कि, इस प्रकार की प्रतियोगिताएं व शो युवाओं को माॅडलिंग क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का कार्य करती हैं। शो मे उपस्थित बाॅलीवुड अभिनेता राहुल देव ने कहा कि देहरादून के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही हैं, आज फिल्म इंडस्ट्री व टीवी शो में देहरादून के प्रतिभावान कलाकारों ने अपनी अलग पहचान बनाई है।

उन्होंने फैशन व माॅडलिंग में रूचि रखने वाले सभी युवाओं को इस प्रकार के शो में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। एमटीवी स्प्लिटस्विला 9 में वाइल्ड कार्ड एंट्री प्रतिभागी रह चुकी मिया लाकरा ने ’मिस्टर एंड मिस फेम इंडिया 2018’ के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, देहरादून के युवा माॅडलिंग व ग्लैमर के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुके हैं जो इस प्रतियोगिता के दौरान बखूबी देखने को मिला।



शो के आयोजक अंकित चौहान ने इस अवसर पर कहा कि शो का मुख्य उद्देश्य देश के प्रतिभावान युवाओं के टैलेंट को निखार कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि, देशभर से युवाओं ने शो में हिस्सा लिया व अपनी प्रतिभा का बेहतरीन परिचय दिया। शो के दूसरे आयोजक रोहन राज सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि, शो में प्रतिभा, योग्यता व क्षमता के आधार पर देशभर से युवाओं व युवतियों को चयनित किया गया।

जरा इसे भी पढ़ें :