दून व हरिद्वार समेत कई स्थानों पर गिरे ओले Rain in uttarakhand
देहरादून । Rain in uttarakhand देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला है। देहरादून में सुबह करीब सात तेज गरज और हवाओं के बाद बारिश शुरू हुई। वहीं कई स्थानों पर जमकर ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। मौसम में ठंडक है। गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में भी बारिश हो रही है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, रुड़की, हरिद्वार, विकासनगर, पौड़ी में बारिश का हल्की बारिश हुई है। देहरादून के साथ–साथ हरिद्वार में भी ओले गिरे हैं।
ओले गिरने से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश के चलते पहाड़ी तापमान में गिरावट आ गई। स्वेटर और जैकेट फिर से बाहर निकल आए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून समेत कुछ कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी दी है। देहरादून में सुबह तेज गरस और हवाएं चली। इसके बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। देहरादून कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। जबकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। उत्तरकाशी में सर्द हवाएं चलने के बाद बारिश शुरू हुई है।
जरा इसे भी पढ़ें : बर्फबारी से खिले उठे सेब काश्तकारों के चेहरे
लोग स्वेटर और जैकेट पहनकर बाहर निकले। हरिद्वार में सुबह से काले बादल छाए हुए थे। हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। दोपहर बाद हरिद्वार में ओलावृष्टि हुई। विकासनगर क्षेत्र में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा हो रखा है। हल्की बूंदाबांदी हो रही है। रुड़की में मौसम का मिजाज बदलने से राहत मिली है। यहां सुहावना मौसम होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। पौड़ी में भी बादल छाए हुए हैं। बारिश के आसार बने हुए हैं। रुद्रप्रयाग और टिहरी में भी बारिश हुई है।