राजीव महर्षि बने उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी

Rajeev Mehrishi becomes media in-charge
राजीव महर्षि।

Rajeev Mehrishi becomes media in-charge

देहरादून। Rajeev Mehrishi becomes media in-charge केंद्र ने हाल ही में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव किये हैं, और इसके चलते राजनेता राजीव महर्षि को प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त होने पर राजीव ने कहा, मुझे प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी के रूप में कमान संभालने की बेहद खुशी है।

मेरी निर्दिष्ट भूमिका को देखते हुए, मेरा उद्देश्य उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया रिलेशन्स को पूरी लगन के साथ संभालना है। राजीव महर्षि ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1979 में डीएवी कॉलेज में पढ़ने के दौरान करी।

इसके बाद वे कांग्रेस के छात्र संघ एनएसयूआई में शामिल हो गए और महासचिव, गढ़वाल के रूप में काम किया। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी सदस्य बने। आधिकारिक तौर पर 1989 में वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

उन्होंने 1991 में चुनावों के दौरान वरिष्ठ चुनाव समन्वयक के रूप में कमान संभाली। 2007 में राजीव महर्षि कांग्रेस के प्रवक्ता के रूप में चुने गए। इसके बाद उन्हें 2016 में कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। अपनी विचारधाराओं के तहत, महर्षि खुद को पार्टी का नेता नहीं बल्कि एक सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता मानते हैं।

जरा इसे भी पढ़े

कुंभ में किए फर्जी कोरोना टेस्ट में पहली गिरफ्तारी
कैदी के मौत मामले की हो सीबीआई जांच : हाईकोर्ट
फोन टैपिंग मामले को लेकर कांग्रेस ने किया राजभवन कूच