भाजपा नेत्री सरिता गौड़ माफी मांगे : Rajni Rawat
देहरादून । कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व महिला आयोग की उपाध्यक्ष Rajni Rawat ने कहा है कि भाजपा नेत्री व वूमैन सिक्योर संस्था की अध्यक्ष सरिता गौड़ व ट्रांसजैण्डरों ने उन पर जो आरोप लगाये है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। सरिता गौड को उनके घर आकर उनसे माफी मांगनी चाहिए।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत मे रजनी रावत ने कहा है कि उन पर सरिता गौड व ट्रांसजैण्डरों ने आरोप लगाया कि उनके पास धन कहां से आया और यह धन उनके यजमान देते है और जहां जहां से बधाईयां मिलती है और वह समाजसेवा के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करती आ रही है। गरीब युवतियों की शादी का खर्चा वह स्वयं उठाती है और यहां तक गरीब बच्चों को वह बेहतर शिक्षा प्रदान कर रही है और इसके उदाहरण भी उन्होंने स्वयं बच्चों को प्रस्तुत कर दिया।
सेल्फी लेना चाहता है तो मैं कैसे मना कर सकती हूं : Rajni Rawat
जो फोटो बीते दिनों दिखाई गई वह फेस बुक से निकाली गई है और यदि कोई मेरे साथ सेल्फी लेना चाहता है या घर पर सेल्फी लेना चाहता है तो मैं कैसे मना कर सकती हूं। वह ग्यारहवी पीढी की है जो गददीनसीन है और इस अवसर पर उन्होंने 1929 का एक कागज भी दिखाया और कहा कि उनकी गुरू रामप्यारी थी जिनका निधन चुक्खूवाला में हुआ और पैन्तालिस साल उन्हें वहां रहते हुए हो गये है।
दया भारत सोसायटी के माध्यम से गरीबों की सेवा करती आ रही है और ट्रांसजेण्डर रीतू वास्तव में पौडी गढवाल स्थित सतपुली की निवासी है और कुछ लोग उसे भी भडकाने का काम कर रहे है। रितु को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मानी। ट्रांसजेण्डर अजय पाल पहले उनके पास ही नौकरी करता था और वह भी ऐसे ही लोगों के बहकावे में आया और उसे भी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह भी नहीं माना, बाल काटने के सवाल पर कहा कि यह अजय पाल के कहने पर ही किया गया। कि पूर्व में शहीदों के परिजनों को 11 लाख रूपये के चैक प्रदान किये गये।
जरा इसे भी पढ़ें :
-
रजनी रावत के बढ़ते आतंक के खिलाफ किन्नर समुदाय ने खोला मोर्चा
-
बलात्कार के आरोपी को 10 साल का कठोर सजा
-
101 पीसीएस अधिकारियों ने नहीं दिया अपना सम्पत्ति विवरण
उनके खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है और किन्नर व ट्रांसजेण्डर में काफी अंतर होता है, ट्रांसजैण्डरों को किन्नर नहीं बनने दिया जायेगा। एक प्रश्न के उत्तर में उनका कहना है कि वह निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी। इस अवसर पर वार्ता में हेमा बोरा, प्रमिला रावत, रविना आदि मौजूद थे।