Rakesh Tikait entry in Champion and Umesh Kumar dispute
पुलिस में मचा हड़कंप, आनन-फानन में लिया एक्शन
रुड़की। Rakesh Tikait entry in Champion and Umesh Kumar dispute हरिद्वार के रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर राकेश टिकैत के आने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक के आवास पर चारों तरफ बेरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया। दरअसल, राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर दोनों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की पेशकश की थी।
बताते चलें खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन के बीच विवाद के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने दोनों के बीच सुलह कराने की पेशकश की थी। इसी के चलते ही शनिवार दोपहर को राकेश टिकैत के पहले मंगलौर गुड मंडी और वहां से विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर आने की जानकारी पुलिस को मिल गई। इस सूचना से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया।
जिसके बाद आनन-फानन में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल पुलिस टीम के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पहुंचे। पुलिस ने दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया। हालांकि, राकेश टिकैत वहां नहीं पहुंचे। जानकारी मिली है कि राकेश टिकैत हरिद्वार में डाम कोठी गए हैं। फिलहाल पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की हुई है। जिससे कोई भी अज्ञात व्यक्ति वहां से न निकल सके।
जरा इसे भी पढ़े
हिरासत में लिए गए उमेश कुमार
खानपुर विधायक उमेश कुमार को मिली जमानत
खानपुर विधायक उमेश कुमार को सीबीआई ने दिया नोटिस