Rally taken out on World Disability Day
देहरादून/विकासनगर। Rally taken out on World Disability Day अनुग्रह मसीह अस्पताल विकासनगर द्वारा विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में 70 विकलांग बच्चांे ने भाग किया, उनके साथ विभिन्न संस्थाओ ने भी इसमें अपना योगदान दिया।
जिसमे सबसे पहले वारियर गर्ल्स फाउंडेशन और कास संस्था द्वारा बच्चो को गुब्बारे देकर उन्ही बच्चो से रैली की शुरुआत करवाई गयी जिसमे कई संस्थाओ ने मिलकर पुरे रास्ते भर बच्चो को रिफ्रेशमेंट भी दिया।
इस पुरे कार्यक्रम में वारियर गर्ल्स फाउंडेशन और कास टीम के 50 बच्चांे ने पूरी रैली की व्यवस्था ट्रैफिक कण्ट्रोल और बच्चो का मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्ण प्रयास किये जो सफल भी रहे। सभी बच्चो के चेहरों पर खुशी की लहर उमड़ उठी और बच्चे रैली में और भी उत्साह के साथ शामिल हुए।
इसमें अनेक संस्थाए लायंस क्लब ग्रीन वैली विकासनगर, अजीम फाउंडेशन, इनर विल क्लब, चेतना क्लब, लायंस क्लब यमुना वैली विकासनगर और अन्य संस्थाओ द्वारा बच्चो को जगह जगह पर रिफ्रेशमेंट दिए गए।
रैली विकासनगर ब्लॉक कार्यालय से होते हुए मेन बाजार से होते हुए डाकपत्थर चैक विकासनगर से गुजरते हुए नगरपलिका परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। जिसमें 300 से 400 तक व्यक्तियो ने प्रतिभाग किया गया। दिव्यांग बच्चो ने अपनी शिक्षा एवं रोजगार की मांग की है उनका कहना है दया नहीं काम चाहिए।
विकलांगता की जंग जारी हैं समावेश की बारी है नारे लगाए। जिसमें लर्निंग सेंटर कमेटी पेरेंट्स एसोसिएशन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विकास नगर के कई क्लबोन ने भी इस रैली में पर चढ़ के हिस्सा लिया जिसमें जल पान की व्यव्स्था क्लूबो द्वारा की गई है । जिसमें उन्होने अच्छा खासा प्रबंध किया।
अनुग्रह की सदस्य करुणा ने कहा की इस तरह के आयोजन समय-समय पर होनी चाहिए और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलने चाहिए। जिससे उनमें आत्म विश्वास बढ़ेगा और वह आपने भविष्य में कुछ कर पाएंगे। दिव्यांग व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में बसों में उपलब्ध होनी चाहिए मौजूद रहे।
लार्निंग सैंटर कमेटी के सदस्य रेहाना सिद्दकी, प्रीति सैनी, अजीम प्रेम जी फाउन्डेशन,लवलेश शर्मा , सुमित नेगी, यमन चैधरी, मीरा, सविता, नीलिमा जैन, सुमन सुरभी, ममता मुल्तानी, संजय जैन, कृष्णा तोमर,लेटिज क्लब, लाइंस क्लब , इनर विल कल्ब, चेतना क्लब , अभिभावक संगठन के अध्यक्ष विनय सैनी, अनुग्रह सेंटर के सदस्य मार्टिन सेम, जुबिन वर्गिश, राजेश यादव, रूपा दिवेदी, सहीन, गोदावरी, सोनम, करुणा यादव आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
शिक्षक संघ ने अपनी मांगों लेकर रैली निकालकर किया प्रदर्शन
नगर निगम के सहयोग से दून में निकाली गई स्वच्छता रैली
श्री अन्न महोत्सव जागरूकता को छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली