रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी बनने पर खुश Ranveer Singh as Alauddin Khilji

Ranveer-singh

राजपूत करणी सेना के विरोध प्रदर्शन में भी कमी आ रही

बाॅलीवुड की विवधित फिल्म ‘पदामावत’ (Padmavat) विरोध प्रदर्शन और तोड़ फोड़ के बावजूद हिन्दुस्तान समेत दुनियाभर में 25 जनवरी को रीलीज की गई थी, जिसने पहले ही दिन रिकार्ड कमाई करके सबको हैरान कर दिया। फिल्म रिलीज होने के बाद राजपूत करणी सेना के विरोध प्रदर्शन में कमी आ रही है। वहीं अब फिल्मी दुनिया में ‘पदमावत’ के किरदारो, कहानी और उसके दृश्यों पर भी बहस शुरू हो चुकि है।

जरा इसे भी पढ़ें : हरिद्वार में पुलिस सुरक्षा के बीच पद्मावत का पहला शो शुरू

Padmavat में राजा रावल तरन सिंह बनने पर शाहीद कपूर भी खुश

shahid kapoor in Padmavati

पिछले दिन शाहीद कपूर ने ‘पदमावत’ रिलीज होने के बाद कहा था कि वह फिल्म में राजपुतों के सरदार बनने पर बहुत खुश हैं, और उन्हें इस बात पर फक्र है कि उन्होंने राजा रावल रतन सिंह का किरदार बाखूबी निभाया। शाहिद कपूर ने यह भी स्वीकार किया कि राजपूतों के सरदार की भूमिका निभाना उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण था। अब फिल्म में बादशाह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अदा करने वाले रणवीर सिंह भी अपने किरदार की तारीफ करते हुये इस बात पर खुशी से फूले नहीं समा रहे कि उन्होंने फिल्म में शानदार किरदार निभाया है।

कई लोगों ने कहा था कि एंटी हीरों की भुमिका न करू: Ranveer singh

हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार ‘पदमावत’ के रिलीज के बाद रणवीर सिंह ने कहा कि जब उन्हे फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार की पेशकश हुई तो उनसे कई लोगो ने कहा कि एक हीरो को एंटीहीरो की भुमिका नहीं करना चाहिए। उन्होंने फिल्म में ‘अलाउद्दीन खिलजी’ की भूमिका निभाने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुये प्रशंसको का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उनकी भूमिका की तारीफ की।

जरा इसे भी पढ़ें : पदमावती को लेकर बीजेपी के इस मुख्यमंत्री की मुश्किले बढ़ी

पदमावत (Padmavat) ने मेरे जिंदगी के 2 साल लिये : Ranveer singh

Padmavati

रणवीर सिंह ने भी अपनी भुमिका को एक चुनौतीभरा किरदार करार देते हुये कहा कि उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार करते हुये संजय लीला भंसाली के साथ अपना मकसद पूरा करने के लिए काम किया। उन्होंने खुलासा किया कि अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका ने उनकी जिंदगी के 2 साल लिए, हालांकि, वह इस बात से खुश हैं कि प्रशंसकों ने उनकी भूमिका की तारीफ कर रहे हैं।

ध्यान रहे कि ‘पदमावत’ में रणवीर सिंह ने 13 वीं शताब्दी के मुस्लिम राजा अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभायी है, जिन्होंने उस समय राजपूतों से जंग लड़ी थी। उनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण ने राजपूतों की रानी ‘पदमिनी’ यानी ‘पदमावती’ और शाहिद कपूर ने उनके पति और राजपूतों के सरदार ‘राजा रावल रतन सिंह की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।

जरा इसे भी पढ़ें : पदमावती ने बाहूबली-2 का एक रिकार्ड तोड़ दिया