RB contributed 32 million pounds
देहरादून,। RB contributed 32 million pounds दुनिया की अग्रणी हैल्थ एवं हाईजीन कंपनी, आरबी ने आज आरबी फाईट फॉर एक्सेस फंड लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य सभी को हैल्थ, हाईजीन एवं न्यूट्रिशन उपलब्ध कराना है।
इस फंड के तहत, 32 मिलियन पाऊंड की अतिरिक्त राशि दी गई है, ताकि कोविड-19 की तेजी से फैलती महामारी की चेन को तोड़ा जा सके। यह फंड एक स्वच्छ व सेहतमंद दुनिया के निर्माण व संरक्षण के लिए आरबी का उद्देश्य व संघर्ष प्रस्तुत करता है।
जागरुकता एवं उपलब्धता वर्तमान परिदृश्य में सबसे ज्यादा आवश्यक हैं। इसलिए आरबी इंडिया ने इस फंड का उपयोग करने के लिए अनेक गतिविधियां शुरू की हैं, जो जानकारी एवं उत्पाद का वितरण सुनिश्चित करने के लिए लोगों के साथ संलग्न होने पर केंद्रित हैं।
हमारे ब्रांड्स द्वारा फंड का उपयोग करने वाली गतिविधियों में शामिल हैं। आरबी के ग्लोबल सीईओ, लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा, हमने पिछले 200 सालों से उपभोक्ताओं की जिंदगी में परिवर्तन लाया है।
डेटॉल साबुन की 10 मिलियन टिक्की समाज के सबसे कमजोर वर्ग को देंगे
हमारे ब्रांड मौजूदा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में हाईजीन व हैल्थ को प्रोत्साहित करने में मुख्य भूमिका निभा रही है। मैंने कंपनी में इस उद्देश्य एवं हमारे संघर्ष को बढ़ाने के साहसी कार्य स्वयं देखे।
आरबी संस्थान में ‘हम यह कर सकते हैं’ में यकीन किया जाता है और मेरे साथी दुनिया को ज्यादा स्वच्छ व सेहतमंद बनाने के लिए निरंतर काम करते हैं। इस अभियान के तहत, भारत में हम डेटॉल साबुन की 10 मिलियन टिक्की समाज के सबसे कमजोर वर्ग को देंगे।
हम 3.5 मिलियन एन95 (मेडिकल ग्रेड) मास्क फ्रंटलाईन हैल्थ कर्मियों को देंगे तथा विभिन्न राज्यों में काम कर रहे फ्रंटलाईन हैल्थ एवं सैनिटेशन कर्मियों तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों को 1 मिलियन लीटर डिसइन्फैक्टेंट उत्पाद जैसे लाईजोल सरफेस क्लीनर एवं हार्पिक टॉयलेट क्लीनर देंगे ताकि वो देश को स्वच्छ व सुरक्षित रख सकें।
हम लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए सरकार के साथ काम करते रहेंगे और अपनी इस साझेदारी को मजबूत करेंगे, जो हमने डेटॉल के बीएसआई अभियान के द्वारा विकसित की है।’’
जरा इसे भी पढ़ें
बीजेपी कार्यकर्ता ध्यान दें कि कोई गरीब भूखा न सोए : सीएम
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का छठा मामला आया सामने
सीएम ने मंत्रियों को सौंपी जिलेवार जिम्मेदारी