AIMIM नेता व विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी पर साल चंद्रायंगुट्टा में हुए हमले की रिकॉर्डिंग करने वाले 4tv के वीडियोग्राफर ने आज कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है।
शेख़ सलीम ने अपने बयान में कहा है, ‘मैं साल 2008 से वीडियोग्राफर के तौर इस टीवी चैनल में काम कर रहा हूँ। ज्यादातर AIMIM पार्टी के कार्यक्रमो ही कवर करता हूँ। मैं 30 अप्रैल 2011, न्यूज़ संवादाता एसएम रफ़ी के कहने पर करीब 8:30 बजे पार्टी के एक कार्यक्रम को कवर करने गया था, जहाँ अकबरुद्दीन ओवैसी भी कब्रिस्तान के घिराव के लिए दीवार निर्माण का उद्धघाटन करने आए थें।’
उन्होंने बताया कि इस बीच मैं कार्यालय के बाहर ओवैसी और मलपेट के विधायक का इंतज़ार कर रहा था। लेकिन ओवैसी के बाहर आने के तुरंत बाद वहां चीख पुकार और गोलीबारी की आवाज़ सुनकर मैंने रिकार्डिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मोहम्मद पहलवान के समर्थको ने ओवैसी पर हमला कर दिया है।