अल्मोड़ा । जिला सूचना कार्यालय अल्मोड़ा में कार्यरत चलचित्र चालक गोपाल सिंह सुयाल अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गये हैै। इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया और सुयाल को स्मृृति चिन्ह् व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर सहायक निदेशक बचत/जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार टम्टा ने कहा कि सुयाल एक व्यवहार कुशल कर्मचारी थे। हमेशा इन्होंने अपने कार्य को लगनता से किया। इस अवसर पर शंकर दत्त पाण्डेय,
अजनेश राणा, रमेश चन्द्र काण्डपाल, महेन्द्र प्रताप सिंह नेगी ने अपने विचार रखते हुये कहा कि हमेशा सुयाल के कर्मचारियों के साथ मधुर व्यवहार रखा और स्टाफ को परिवार की तरह माना। सुयाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि 41 वर्ष की सेवाकाल में उन्होंने अनेक जनपदों के सेवा की और अपने साथियों के साथ मधुर व्यवहार बनाये रखा। उन्होंने सब का सेवाकाल में दिये गये सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह में कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विपिन चन्द्र, वाहन चालक तारादत्त पाण्डे, टैक्निकल सहायक हरीश बिष्ट, श्रीमती कमला देवी, होमगार्ड नन्दन राम, प्रान्तीय रक्षक दल के स्वयंसेवक चन्दन लटवाल, कुन्दन कनवाल, दर्शन भण्डारी, नारायण सिंह डसीला, नवीन पाण्डे, महेन्द्र सिंह कनवाल, भजन सिंह दानू, संजय जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।