Rita Panwar elected unopposed
पुरोला । Rita Panwar elected unopposed विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए एक मात्र नामांकन होने से भाजपा प्रत्याशी रीता पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं। वहीं, 21 सदस्यों के इस सदन में ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर सरिता रावत और कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर सुभाष नेगी को भी निर्विरोध चुना गया।
इन पदों के लिए किसी अन्य दावेदार के न होने के कारण ये तीनों प्रतिनिधि निर्विरोध जीते| वहीं, मोरी में ब्लॉक प्रमुख पद पर 30, जेष्ठ उप प्रमुख पद पर दो और कनिष्ठ प्रमुख पद पर एक ने ही नामांकन करवाया।
इसके साथ ही नौगांव में भी ब्लॉक प्रमुख के लिए 2 लोगों ने नामांकन करवाया है। पुरोला से एक मात्र नामांकन होने के बाद निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रमुख ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई के मुद्दों पर प्रमुखता से कार्य करने की बात कही है।
बता दें कि पिछले कार्यकाल में भी पुरोला ब्लॉक प्रमुख सीट महिला आरक्षित होने के कारण भाजपा समर्थित शारदा राणा निर्विरोध चुनी गईं थीं। वहीं, इस बार भी महिला आरक्षित सीट होने से भाजपा समर्थित रीता पंवार निर्विरोध चुनी गईं हैं।
जरा इसे भी पढ़ें
टिहरी भाजपा में बगावत के सुर
डेंगू से भाजपा युवा मोर्चा के नेता की मौत
उत्तकाशी का जवान सोफिया में शहीद