Ritu Khanduri filed nomination for Speaker of the Assembly
देहरादून। Ritu Khanduri filed nomination for Speaker of the Assembly उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद पर गुरुवार को बीजेपी विधायक रितु खंडूरी भूषण ने नामांकन किया। उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य सहित कई विधायक मौजूद रहे।
कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रितु खंडूरी भूषण ने उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली महिला प्रत्याशी के रूप में विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन भरा। विधानसभा सचिव के कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की गई।
आज माननीय विधायकों की उपस्थिति में कोटद्वार से विधायक श्रीमती @RituKhanduriBJP जी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन प्रस्तुत किए जाने पर उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। pic.twitter.com/YTUSDhNotT
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2022
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए 24 एवं 25 मार्च नामांकन की तिथि रखी गई है जबकि 26 मार्च को सदन में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों और विधायकों द्वारा रितु खंडूरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
नामांकन के दौरान प्रस्तावक में खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, सरिता आर्या, दुर्गेश लाल, चंदन राम दास, प्रमोद नैनवाल, सविता कपूर, उमेश शर्मा, विनोद कंडारी, महेश जीना, भरत चौधरी, भोपाल राम टम्टा, बिशन सिंह चुफाल, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, कैलाश चंद्र गहतोडी मौजूद रहे।
वहीं समर्थक में सुरेश गढ़िया, बृज भूषण गैरोला, राम सिंह केड़ा, शैला रानी, सुरेश चौहान, मोहन सिंह बिष्ट, शक्ति लाल, रेणु बिष्ट, शिव अरोड़ा, अनिल नौटियाल, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, दीवान सिंह बिष्ट शामिल रहे।
नामांकन भरने के बाद रितु खंडूरी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उत्तराखंड राज्य में महिलाओं का सम्मान करते हुए विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उन्हें प्रत्याशी बनाया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद वह प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगी।
जरा इसे भी पढ़े
डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में विकास के नए आयाम तय करेगीः सीएम धामी
प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
मुख्यमंत्री धामी ने ली राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ