रुद्रप्रयाग । क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक में सड़क,विद्युत,शिक्षा आदि बुनयादी मुद्दे छाए रहे। सोमवार को ब्लाक प्रमुख राजकुमारी रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व प्रथम पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गयी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लिस्वाल्टा बांगर में हुई सरोजनी देवी हत्याकाण्ड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार ने फेरी वालों पर रोक लगाने और ब्लाक परिसर के मैदान में अनियोजित तरीके से बन रही बिल्डिंग पर आपत्ति उठायी। क्षेपंस विजेन्द्र मेंगवाल ने मयाली रणधार मोटर मार्ग पर हो रहे घटिया डामरीकरण की जांच की मांग की है।
प्रधान लौंगा सतीश जोशी ने गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत कुछ आवेदन निरस्त किए जाने पर आपत्ति जताते हुए जांच की मांग की है। जिपंस महावीर कैंतुरा ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं पर अमल न होने पर सदन में रोष जताया है। प्रधान मयाली राकेश काला ने थापली से मयाली गांव तक सड़क निर्माण की मांग की है। बैठक में क्षेत्रीय विधायक भरत चैधरी ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित कर विकास कार्यों में आगे आने को कहा है। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख चैंन सिंह, एडीएम, सीडीओ, तहसीलदार शालिनी मौर्य, बीडीओ आरएस राणा सहित सभी विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।