रोडवेज के श्रमिक संघ में आक्रोश

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवहन निगम के एससी-एसटी श्रमिक संघ की बैठक में लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने पर रोष जताया गया। कहा गया कि यदि समय रहते लंबित समस्या के निराकरण को उपाय नहीं किए गए तो संघ आंदोलन को विवश होगा। कहा कि हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यशाला परिसर में शनिवार को हुई बैठक में कहा गया कि संघ बार-बार बैठकों के माध्यम से कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहा है। इसके बाद भी उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है।

बैठक में वक्ताओं ने छठे वेतनमान का एरियर देने, एजेंसी चालकों व परिचालकों को नियमित करने, चालक-परिचालकों तथा कार्यशाला कर्मचारियों को वर्दी दिए जाने, वेतन का भुगतान हर माह के पहले सप्ताह में किए जाने, वर्षाे से विभिन्न मार्गाे पर ठप पड़ी बस सेवाओं को शुरू किए जाने, चालकों व परिचालकों की कमी दूर किए जाने किए जाने की मांग उठाई गई। अध्यक्षता पदम राम व संचालन रमेश चंद्र आर्या ने किया। बैठक में अंबी राम आर्या, नरी राम, मदन लाल, गणेश सिंह, गोविंद राम, राम लाल, नवीन चंद्र, विमल कुमार, महेंद्र पाल, दीपक कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।